शिक्षक एमएलसी चुनाव में जुटे ऐसे शिक्षकों को मिलेगा नोटिस

बरेली। बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक का चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान है। मतदान के अंतिम दिन सोमवार को भी तमाम प्रत्याशी एवं उनके साथ चुनाव में उतरे लोग तैयारियां व जनसंपर्क करने को लेकर मैदान में जुटे रहे। चुनाव की तैयारियों में कई शिक्षक अपने अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में जुटे हैं। चुनाव के बाद अब इन शिक्षकों की मुसीबत बढ़ने वाली है क्योंकि शिक्षा विभाग प्रचार प्रसार में जुटे शिक्षकों पर कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की माने तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने कई ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की है जो स्कूल के कार्य के दौरान भी अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर चुनाव प्रचार में जुटे रहे। विभाग की ओर से स्कूलों को कई अन्य विभागीय कार्य सौंपे गए लेकिन विभागीय कार्य को छोड़कर अपने अपने प्रत्याशियों के साथ चुनाव के लिए स्कूलों में प्रचार प्रसार करने पहुंच गए। इस बात की भनक लगते ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर लिया है। अब जल्द ही इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। नाम न छापने की शर्त पर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कई शिक्षकों की फेसबुक के स्क्रीनशॉट लिए गए हैं जो ऑफिस टाइम में सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार की तैयारियों में भूमिका निभा रहे है। ऐसे शिक्षक है जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और इनसे जुड़े शिक्षक भी सक्रिय रहते है। इसी बात का फायदा उठाकर कई शिक्षकों ने अपने चहेते प्रत्याशियों को चुनाव में जिताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। इस बात के लिए शिक्षक न कर सके। इसके लिए खुद अधिकारियों ने शिक्षकों की फेसबुक वॉल से स्क्रीनशॉट लिए हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।