प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

रूड़की/हरिद्वार- रुड़की के क़रीब पड़ने वाले गांव कमेलपुर में लगे हुए हैं गंदगी के अंबार ।एक तरफ़ जहां पूरा देश भयंकर बीमारी Covid 19 की चपेट में है। और दूसरी तरफ साफ़ सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने की अपील की जा रही है। इन सब बातों का कोई असर नहीं दिखाई पड़ता है गांव कमेलपुर में जहां पर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कमेलपुर के सरकारी स्कूल के बाहर सड़क के किनारे पर और स्कूल के अंदर परिसर में कूड़ा करकट के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। जिसकी सुध ना तो ग्राम प्रधान ने ली है और ना ही क्षेत्रीय विधायक ने कूड़े के पड़े ढेर से बारिश के चलते जहां स्थानीय निवासियों को भयंकर दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और भयंकर बीमारियों के होने की भी आशंका है स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस और गांव के प्रधान का कोई ध्यान नहीं है वहीं विधायक जी को भी अवगत कराया गया है पर इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है कूड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जो आने वाले समय में स्थानीय निवासियों के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है।

– रूड़की से तसलीम अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।