मुख्यमंत्री जी साहबों ने हमें ठिकाणे लगाओ नी तो फैर कठैई उड़ जाई

बाड़मेर/राजस्थान- राज्य में लगातार हों रही ब्यूरोक्रेटिक उथलपुथल, केंद्र व अन्य राज्यों में प्रतिनियुक्ति और अफसरों-नेताओं की कमी के बीच प्रदेश में ऐसे सोलह आईएएस अधिकारी हैं जिनका अशोक गहलोत सरकार इन दिनों कोई उपयोग ही नहीं कर पा रही है। इनमें छः आईएएस तो अन्य राज्य सरकारों में प्रतिनियुक्तियो पर चले गए हैं, तीन आईएएस अधिकारी लंबे समय से अवकाश पर हैं तो वहीं 2019 बैच के सात आईएएस अधिकारी पोस्टिंग के इंतजार में एपीओ हैं।

प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का स्वीकृत कैडर कुल 313 का है जिसमें से कुल 245 आईएएस अधिकारी हैं. इनमें से भी ऐसे सौलह आईएएस अधिकारी हैं जिनका राज्य सरकार उपयोग ही नहीं कर पा रही है।

अन्य राज्यों में डेप्यूटेशन पर गए आईएएस-

  1. भानुप्रकाश येटूरू 2003 बैच के आईएएस हैं और 27 जून 2018 से डेप्यूटेशन पर आंध्रप्रदेश सरकार में काम कर रहे हैं।
  2. 2004 बैच के IAS डॉक्टर रविकुमार सुरपुर 25 फरवरी 2019 से डेप्यूटेशन पर कर्नाटक सरकार में सेवाएं दे रहे हैं।
  3. 2004 बैच के ही आईएएस अंबरीश कुमार तो कोयंबटूर में ईशा आउटरीच में प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं।
  4. वहीं 2005 बैच की आईएएस पूनम की सेवाएं 27 अक्टूबर 2016 से 30 अक्टूबर 2021 तक बिहार सरकार को सौंप रखी हैं‌।
  5. इसी तरह 2011 बैच के आईएएस H. गुइटे की सेवाएं 5 जून 2020 से मणिपुर सरकार को सौंप रखी हैं।
  6. वहीं सिविल सेवा में टॉपर में शुमार 2016 बैच के आईएएस अतहर आमिर उल शफी खान 11 फरवरी 2021 से जम्मू कश्मीर सरकार में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं।

लंबे अवकाश पर जानेवाले आईएएस अधिकारी-

  1. 2012 बैच के आईएएस विक्रम जिंदल 15 अगस्त 2018 से अवकाश पर हैं. वे अभी सेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन अवकाश पर हैं और यह अवकाश जुलाई 2021 में समाप्त हो रहा है‌।
  2. गौरव अग्रवाल 2014 बैच के आईएएस हैं और 12 अप्रैल 2021 से अवकाश पर हैं।
  3. टी. शुभमंगला 2018 बैच की आईएएस हैं और 14 अगस्त 2020 से मातृत्व अवकाश पर हैं।

इसमें हाल ही में अपना अवकाश बढ़वा चुके और अपनी डेप्यूटेशन अवधि समाप्त होने से पहले महाराष्ट्र कैडर में वापस जाने की इच्छा जता चुके वीरेंद्र सिंह को भी इस सूची में जोड़ दिया जाए तो यह संख्या चार हो जाती है, हालांकि डीओपी ने उन्हें सिविल लिस्ट में ऑन लीव अभी नहीं माना है जबकि उनके पद का अतिरिक्त चार्ज अन्य आईएएस अधिकारी को दे दिया गया है।

वहीं 2019 बैच के यह सात आईएएस अधिकारी पोस्टिंग के इंतजार में सात जुलाई 2021 से एपीओ हैं-
कनिष्क कटारिया, राहुल जैन, सलोनी खेमका, ऋषव मंडल, गिरधर ,धाईगुडे स्नेहल नाना ओर ललित गोयल

जल्दी ही राज्य सरकार द्वारा आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है और तब इन सात आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिलने की संभावना होती दिखाई दे रही है। बहरहाल कुछ आईएएस अधिकारियों के निजी कारणों को प्राथमिकता देने और कुछ इस बारे में राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त ध्यान न देने से काम कर रही ब्यूरोक्रेसी पर अतिरिक्त चार्ज का भार लगातार बढ़ता जा रहा है।

– राजस्थान से राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।