दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने हाइवे के एक ढाबा व कस्बे मे स्मैक तस्कर के घर मारा छापा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने नेशनल हाइवे पर मौजूद एक ढाबा और कस्बा के एक तस्कर के घर छापामारी कार्यवाही की लेकिन सूचना लीक होने के कारण दोनो स्थानो के तस्कर फरार हो गए। बाद मे टीम ढाबा पर काम कर रहे कर्मचारियों और कस्बा के तस्कर के परिजनों को अगले चार दिनों में दिल्ली नारकोटिक्स कार्यालय आने का नोटिस देकर मायूस होकर बापस चले गए। इस दौरान कस्बा के अन्य स्मैक तस्कर भी अपने घरों में ताला डालकर फरार हो गए। टीम ने थाना मे आमद नही कराई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक दिल्ली और नोएडा के बार्डर पर नारकोटिक्स और नोएडा पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। तस्करो ने बरामद स्मैक की बड़ी खेप कस्बा निबासी एक स्मैक तस्कर और कस्बा के बाइपास पर मौजूद ढाबा संचालक की बताई है। जिसके चलते रविवार करीब दस बजे दिल्ली नारकोटिक्स और नोएडा पुलिस की सयुंक्त टीम गिरफ्तार स्मैक तस्करो को लेकर कस्बा पहुंची। सूचना लीक होने के डर से थाना में बगैर आमद कराकर गिरफ्तार तस्करो की निशानदेही पर कस्बा के सराय मोहल्ला निवासी एक तस्कर और नेशनल हाइवे फतेहगंज पश्चिमी बाइपास पर मौजूद ढाबा पर छापामारी की लेकिन किसी तरह से सूचना लीक होने के कारण दोनो तस्कर फरार हो गए। टीम के काफी कोशिश करने के बाबजूद जब तस्करो का सुराग नहीं लगा तो टीम ढाबा पर मौजूद कर्मचारियों और कस्बा के तस्कर के परिजनों को अगले चार दिनों में दिल्ली नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचने का नोटिस देकर बापस लौट गई। टीम आने पर कस्बा के अन्य स्मैक तस्करो में भी हड़कंप मच गया। सभी तस्कर घरो में ताला डालकर फरार हो गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।