ओवरलोड गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से लगा जाम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर बरेली से रामपुर मार्ग पर स्थित ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप पर रविवार को करीब साढ़े चार बजे ट्रक की साइड लगने से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्रक चालक फरार हो गया। इसकी वजह से यातायात बाधित रहा, इसके कारण वाहनों की लंबी लाइने लग गई। इसके साथ ही गन्ने को दूसरे वाहन में लादकर आनन-फानन में यातायात को शुरू किया गया। दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद सड़क से गन्ने को हटाकर यातायात को शुरू किया गया। बताया जाता है कि गन्ना शुगर मिल तक पहुंचाने के लिए शुगर मिल द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियां लगाई गई है। जिसमें ओवरलोड गन्ना क्रय केन्द्रों से लादा जाता है। रविवार को क्षेत्र के प्रहलादपुर सेंटर से गन्ना लादकर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मीरगंज शुगर मिल ले जा रहा था। इसी बीच नेशनल हाईवे पर बरेली रामपुर मार्ग पर स्थित ठिरिया पेट्रोल पंप पर पीछे से आ रहे ट्रक ने साइड से बाहर निकले गन्ने की ट्राली मे टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे एक ओर जाम की समस्या बन गई। दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद सड़क से गन्ने को हटाकर यातायात को शुरू किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।