सीएचसी का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने के दिए निर्देश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोविड टीकाकरण कार्य की जमीनी हकीकत परखने को परिवार कल्याण महानिदेशक रविवार को फतेहगंज पश्चिमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका जगतपुर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने वैक्सीन के कोल्ड चेन प्वाइंट से लेकर स्टोरेज तक को परखते हुए निर्देशित किया कि सीएचसी पर हर दिन अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीकाकरण कर इसमें तेजी लायी जाए। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. राकेश दुबे ने सीएचसी में कोल्ड चैन प्वॉइंट, जननी सुरक्षा वार्ड, लेबर रूम के साथ ही कोविड वैक्सीन के रखरखाव स्थल व इससे जुड़े अभिलेखों का भी गहनता से परीक्षण किया। मौके पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉ. संचित शर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन, कोविड जांच, नियमित टीकाकरण, आईएमआई दस्तक अभियान से जुड़े कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। डीजी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक कोविड वैक्सीनेशन किया जाए। इसी के अनुरूप जिले में भी टीकाकरण कराया जाए। इस दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सूर्य प्रकाश अग्रवाल, सीएमओ बरेली डॉ. सुधीर कुमार गर्ग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएन गिरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरएन सिंह इत्यादि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।