स्कूल खोलकर नौनिहालों की जिंदगी से खेल रहे स्कूल संचालक

शीशगढ़, बरेली। बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर स्कूल संचालक बच्चों को स्कूल खोल कर कोरोना संक्रमण काल में शासन की छुट्टी के बाद भी पढ़ा रहे है। मामला कस्बा शीशगढ़ मे लगभग आधा दर्जन प्राइवेट स्कूलों में छोटे छोटे बच्चों की जान को जोखिम में डालकर पढ़ाई कराई जा रही है। जबकि कोविड संक्रमण के बढ़ते केसों को देखकर शासन ने 30 अप्रैल तक कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बन्द करने का आदेश किया है। केवल परीक्षा बाले स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुए परीक्षा कराने को स्कूल खोलने का आदेश है। मगर यहां तो सब कुछ उल्टा है। न तो किसी बच्चे ने मास्क लगाया था और न ही उचित दूरी, सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था भी नही थी। जैसे इन स्कूल बालों को शासनादेश की कोई जानकारी नहीं है। एक स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को उनके स्कूल मे बच्चों का पेपर था इसलिए स्कूल खोला गया है। जबकि मौके पर बच्चे पढ़ाई करते मिले।सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। छोटे-छोटे नौनिहालों को प्रशासन की आंख में धूल झांककर बच्चों को पढ़ा रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।