सभासद का प्रयास लाया रंग!दूधिया रौशनी से जगमगा उठा वार्ड

भदोही। भेदभाव रहित समुचित नगर के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा। उक्त बातें हर दिल अज़ीज़ भदोही शहर की धड़कन नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने उस समय कही जब रविवार को वार्ड न0 12 सलाबत खां बाजार का मुआयना करने सभासद पति खुर्रम अंसारी के साथ निकले। श्री जायसवाल के वार्ड मे पहुँचने पर वार्ड वासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और वार्ड की समस्याओं से अवगत भी कराया जिस पर श्री जायसवाल सभासद पति खुर्रम अंसारी से एक-एक समस्याओं से रूबरू हुए। वार्ड की सबसे जटिल समस्या जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था रही जिस पर श्री जायसवाल ने जल निकासी की समस्या से अति शीघ्र निजात दिलाने का भरोसा दिलाया तो वहीं प्रकाश व्यस्वस्था को लेकर नगर पालिका परिषद भदोही के प्रकाश व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि इस पर त्वरित अमली जामा पहनाया जाय। निरीक्षण के दौरान श्री जायसवाल का मस्जिद के पास लाइट न रहने से भृकुटि तन गई और वे तुरंत लाइट लगवाने का काम किया इसी तरह छितनी तालाब स्थित शिव जी के मंदिर के पास लगे खम्बे मे लाइट न थी जिसे देख सम्बंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए पुरे वार्ड को दूधिया युक्त रौशनी से आरास्ता करने को कहा जनाब फिर क्या था जैसे वार्ड की सोई हुई मुकद्दर जाग उठी और देखते ही देखते पुरे वार्ड को प्रकाश मय कर दिया गया और पूरा वार्ड दूधिया रौशनी से जगमगा उठा। वहीं वार्ड की जनता बनी नजीर और बे साख्ता पुकार उठी कि भदोही के इतिहास मे ऐसा कभी पालिकाध्यक्ष गुजरा नहीं जो निरीक्षण के दौरान ही समस्याओं को जड़ से ख़त्म कर दे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा भदोही की प्यारी जनता का स्नेह है जो मुझे इस योग्य बनाया कि मैं उनकी ख़िदमत कर सकूँ। कहा मुझे गुमान है कि मुझे भदोही के हर वर्गों का प्यार और आशीर्वाद मिला। कहा समुचित नगर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडुंगा। भेदभाव रहित विकास करना ही जनता की सेवा है। वहीं सभासद नेहा परवीन ने कहा वार्ड मे विकास कार्य कराना ज़िन्दगी का मकसद है। वार्ड की जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरुं तभी जा कर सभासद होने का औचित्य होगा। कहा वार्ड मे साफ़-सफाई चुने का छिड़काव पेयजल व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था तथा जल निकासी की समस्या को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य मेरी ज़िन्दगी का मकसद बन गया है। सभासद पति खुर्रम अंसारी ने कहा वार्ड की जनता का मैं आभारी हूँ जिन्होंने मिनी सदन मे पहुंचा कर वार्ड की समस्याओं को ख़त्म करने का मौक़ा दिया। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। कहा पालिकाध्यक्ष के सहयोग से वार्ड मे विकास कार्य जारी है।
पत्रकार आफताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।