पुलिस के अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने पर डीजीपी की ओर से सराहनीय प्रविष्टि देने का निर्णय

आजमगढ़- पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को आयोजित सैनिक सम्मेलन में एसपी ने बताया कि जिले की पुलिस को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने पर डीजीपी की ओर से सराहनीय प्रविष्टि देने का निर्णय लिया गया है। कुंभ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री की ओर से सेवा मेडल एवं प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा।एसपी ने कहा कि वर्ष 2019 पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण रहा। लोकसभा चुनाव, अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के आए निर्णय, नागरिकता संशोधन कानून 2019, कांवड़ मेला, विभिन्न त्योहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में जिले की पुलिस ने बखूबी ड्यूटी निभाई। एसपी ने पुलिस कर्मियों का ही उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि पीएसी की तर्ज पर पुलिस लाइन परिसर में सब्सिडी पुलिस कैंटीन का संचालन प्रारंभ किया गया है। सेवारत एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों व उनके परिवार को उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सीजीएचएस की अनुमन्य दरों पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।