पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण निकलने पर अब डीआईजी कार्यालय भी 48 घंटे के लिए सील

बरेली। पुलिस उपमहानिरीक्षक ऑफिस में कोरोना संक्रमण निकलने के बाद दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के क्राइम सेक्शन में काम करने वाले मुंशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है वहीं यूपी 112 के एक सिपाही की भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों ही पुलिस लाइन में रह रहे हैं। पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने गुरूवार को बताया कि ऑफिस के एक आरक्षी के कोरोना संक्रमित होने के बाद बुधवार की शाम से 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले एसएसपी कार्यालय 1 दिन पूर्व सील किया जा चुका है। श्री पांडे ने बताया कि संक्रमण का खतरा पुलिस तक पहुंच गया है। अब तक जिले में 27 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। कुछ दिन पहले सीबीगंज थाना 48 घंटे के लिए सील हुआ था। जिले में पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने का सिलसिला बिहारीपुर हॉटस्पॉट में तैनात महिला सिपाही से शुरू हुआ था। इसके बाद पूर्व एसपी क्राइम संक्रमित हुए, सीबीगंज थाने में तो कोरोना बम फूट गया। वहां दो दरोगा संक्रमित मिलने के बाद पूरे थाने की जांच कराई गई। जाँच में 12 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा थाना बारादरी में एक, सुभाषनगर में एक, एसपी देहात के पेशकार एसएसपी ऑफिस की बड़ी पेशी में तैनात सिपाही, एसपी सिटी का फॉरलवर समेत 27 पुलिसकर्मियों को संक्रमण हो चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है इसलिए सभी थानों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है। सभी निरीक्षकों को अपने स्तर पर पुलिस कर्मियों का ध्यान रखने को कहा गया है। सबने अपने स्तर की व्यवस्था की हुई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।