नैनीताल हाईवे पर हादसे मे दो चालकों की मौत, एक घायल, 18 घंटे बाद मिला एक का सिर

बरेली। नैनीताल हाईवे पर बहेड़ी के पास गांव हसनपुर के सामने पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में कंटेनर और ट्रक के चालकों की मौत हो गई। एक ड्राइवर का सिर धड़ से अलग हो गया जो कई घंटे बाद रविवार शाम साढ़े छह बजे मिला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक खाई मे पलट गए। गांव खिरना निवासी आसिफ अली पुत्र अनवार शाह (30) लालकुआं से बजरी भरकर बरेली की ओर जा रहा था। विष्णु विहार कालोनी ज्वालापुर, रामपुर निवासी सरोज पुत्र चन्द्रशेखर सिंह रूद्रपुर के सिडकुल से कंटेनर में च्विंगम के बाक्स भरकर लखनऊ की ओर जा रहा था। हसनपुर गांव के सामने वह ट्रक को खड़ा कर टायरों की हवा चेक करने को नीचे उतरकर आया। इसी दौरान ट्रक ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मे कंटेनर चालक सरोज का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि ट्रक चालक आसिफ की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर अपराध गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे। सरोज का सिर विहीन शव रात में सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया। रविवार सुबह शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवाया। क्रेन मंगाकर पुलिस को ट्रकों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खाई में भरे पानी से चालक सरोज का सिर तलाश लिया। डंपर के घायल क्लीनर मुश्ताक के बारे में पुलिस ने बताया कि उसका इलाज बरेली में चल रहा है। पुलिस का मानना है कि ट्रक चालक को झपकी आने से हादसा हुआ होगा। रविवार सुबह सीओ डाॅ. तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले आसिफ का पूरा परिवार गमजदा है। मां रुखसाना और पत्नी सरमीन बेगम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। आसिफ चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पिता अरमान शाह की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। परिवार को पालने की जिम्मेदारी आसिफ के ही कंधों पर थी। तीन साल की एक बेटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।