एसओजी ने पकड़ा सीबीगंज से एक तस्कर, 900 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर फरार 

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गावों मे स्मैक तस्करों ने अपना अड्डा बना रखा है। शनिवार की रात एसओजी की टीम ने सरनिया गांव से एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी भागने मे सफल रहे। पकड़े गए आरोपी के पास से 900 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। मामले में तीन आरोपियो के के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। एसओजी के प्रभारी सुनील कुमार व सीबीगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग नीले रंग की स्कूटी पर स्मैक बेचने निकले हैं। इसके बाद पुलिस ने एसओजी की टीम के बादशाह नगर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान तीन युवक उन्हें स्कूटी से आते दिखाई पड़े रोकने पर वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने इन्हें दौड़कर राजा को पकड़ लिया जबकि फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले आसिफ कुरेशी व रिफाकत भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने 900 ग्राम स्मैक, ढाई लीटर केमिकल, 65,500 रुपये नकद व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। एसओजी की टीम ने सीबीगंज से राजा को पकड़ने के बाद फरार आरोपितो की तलाश मे शनिवार की देर रात ही फतेहगंज पश्चिमी में भी दबिश दी। इस दौरान सीबीगंज थाने के किसी पुलिसकर्मी ने एसओजी की सूचना लीक कर दी। जब टीम फतेहगंज पश्चिमी पहुंची तो दोनों तस्कर वहां से फरार हो गए टीम को सफलता नही मिली। एसओजी की टीम लगातार स्मैकरों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।