जिले मे मिले 90 कोरोना संक्रमित, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 1190

बरेली। जिले में रात का कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लागू होने के बाद भी कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। शुक्रवार को जिले मे 90 लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे मे 136 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। अब जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1190 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी संक्रमितों को ट्रेस कर उनके पास मेडिसिन किट बांटने में जुटी है। कोरोना संक्रमण का हमला मीरगंज ब्लाक मे शुरू से ही तेज रहा है। शुक्रवार को भी मीरगंज में कई संक्रमित मिले है। इसके साथ ही सिविल लाइंस, लीची बाग, महादेवपुरम, सीएचसी बहेड़ी, पुराना शहर, पवन विहार कालोनी, राजेंद्रनगर, बड़ा बाजार, जनकपुरी, डिफेंस कालोनी, उपवन कालोनी, कर्मचारीनगर के मेगा ड्रीम्स कालोनी, निजी बैंक का कर्मचारी, रेलवे हास्पिटल, रामपुर गार्डन, धानपुर, मुंशीनगर, न्यू माडल कालोनी, गोल्डन ग्रीन पार्क, पीलीकोठी, तुलाशेरपुर, सीबीगंज, प्रेमनगर समेत कई अन्य इलाकों में संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ कोरोना पाजिटिव हो गए है। तबियत खराब होने पर उन्होंने जिला अस्पताल मे अपनी जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रेलवे अस्पताल के वैक्सीनेटर, नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जिला अस्पताल के तकनीक सहायक की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को कई जगह कोविड जांच का अभियान चलाया गया। एयरपोर्ट, सेटेलाइट बस स्टैंड, पुराना बस अड्डा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण प्रभावित इलाकों में कोविड की जांच का अभियान चलाया। प्राइवेट अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की कोविड जांच की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।