श्रद्धाभाव से मीरापुर मंदिर मे शिव परिवार की हुई स्थापना, हुआ भंडारा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विकास खंड के गांव मीरापुर में नवनिर्मित मंदिर मे शुक्रवार को शिव परिवार व हनुमान की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। इस दौरान मीरापुर गांव मे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। भगवान के जयकारे गांव मे गूंजते रहे। इससे पूर्व मंदिर परिसर मे रामायण कराई गई।मीरापुर में श्रद्धाभाव से मंदिर का निर्माण कराया गया था। इस मंदिर में काफी दिनों से ग्रामीण शिव परिवार की स्थापना को लेकर योजना बना रहे थे। शुक्रवार को शिव भक्तों जगदीश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, जगदीश शर्मा और ग्रामीणों के सहयोग से भगवान शंकर, पार्वती, गणेश और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की गई। पुजारी ने पूजन अर्चन के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई। इससे पूर्व गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी एक दूसरे के ऊपर गुलाल और अबीर उड़ाया। दोपहर को शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। शाम को मंदिर मे प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें मीरापुर गांव के सभी ग्रामीण और उनके परिजनों के साथ आस पास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।