कोरोना का कहर : जिला सर्विलांस अधिकारी समेत 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

बरेली। शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है शनिवार को शहर की कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कमान संभाल रहे जिला सर्विलांस अधिकारी समेत 35 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने शनिवार को यहां बताया कि जिला सर्विलांस अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित एक महिला मरीज की मौत हो गई। बरेली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 34 मरीजों की रिपोर्ट कोरोनावायरस मिली है शहर में अब तक कोरोना संक्रमितो की संख्या 546 हो गई है। जिसमें 215 स्वस्थ होकर घर जा चुके है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट में पहली बार एक से लेकर 10 साल तक के पांच बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें तीन बच्चे एक ही परिवार के है जो बरेली के बिहारीपुर स्थित लालता मंदिर के पास रहने वाले हैं। वही एक बच्चा किला छावनी और एक मोहल्ला भिटौरा का रहने वाला है। डॉ. शुक्ला ने बताया कि आईवीआरआई से शुक्रवार को कुल 431 लोगों की रिपोर्ट आई। इनमें से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। टयूलिप टावर में रहने वाला एक युवक पॉजिटिव निकला है, किला छावनी में रहने वाली मां बेटी पॉजिटिव निकली है। वह भतीजे की शादी में सोनीपत गई थी। लॉकडाउन में वही फंस गई थी। कुछ दिन पहले ही बरेली लौटी थी। शहर की पॉश कॉलोनी सनराइज में रहने वाला जिला अस्पताल का डाटा एंट्री ऑपरेटर भी संक्रमित निकला। के साथ ही सीएचसी बहरी के एक चिकित्सक समेत चार कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। चारों एक ही मकान में रहते हैं। कुछ दिन पहले मकान मालिक संक्रमित हुआ था। सीएचसी भमौरा का एक कर्मी पॉजिटिव निकला है। वह दो दिन पहले महानगर में रहने वाले उनके दोस्त पॉजिटिव निकले थे, उनके संपर्क में आने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी। राजेंद्रनगर में रहने वाले भाई बहन भी कोरोना पॉजिटिव मिले है जो कुछ दिन पहले शास्त्री मार्केट स्थित जनरल स्टोर की दुकान में सामान लेने आए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।