नवाबगंज, बरेली। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता के गले मे रस्सी का फंदा कसकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर मायके वाले उसके घर पहुंचे तो शव घर मे पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। घटना की रिपोर्ट विवाहिता के पिता की ओर से उसके पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है। आपको बता दें कि मोहम्मदपुर गांव के देवदत्त ने अपनी बेटी मीना का विवाह एक वर्ष पूर्व भूड़ा गांव के मूलचन्द के बेटे मंगलसेन के साथ किया था। विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग शुरु कर दी। जिस पर उसने अस्मर्थता जतायी तो उन्होंने उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। शुक्रवार की शाम ससुरालियों ने उसके भाई रामू उर्फ रामऔतार को सूचना दी कि तुम्हारी बहन की तबियत खराब है। जिस पर वह परिजनों के साथ उसकी ससुराल पहुंचे तो देखा कि घर में उसका शव पड़ा हुआ था। उसकी गर्दन पर रस्सी के फंदे से गला घोटने के निशान थे। घटना की रिपोर्ट विवाहिता के पिता देवदत्त की ओर से उसके पति मंगलसेन, देवर मनीष कुमार, ससुर मूलचन्द, सास रुपा देवी के खिलाफ थाना नवाबगंज मे दर्ज करायी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव