हत्या की साजिश रचने वाले दो सुपारी किलर समेत तीन गिरफ्तार, नवाबगंज पुलिस ने दबोचा

नवाबगंज, बरेली। कई साल से चल रही पुरानी रंजिश मे एक और हत्या की तैयारी थी। हालांकि वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सुपारी किलर व उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए एक युवक ने डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर युवक की हत्या करने की योजना बनाई थी। इससे पहले कि अपराधी घटना को अंजाम देते पुलिस को पूरे मामले की भनक लग गई। बुधवार की देर रात इंस्पेक्टर नवाबगंज धनंजय सिंह ने हत्या की योजना बनाते हुए दोनों सुपारी किलर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, कारतूस व कुखरी बरामद की है। आपको बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के आदर्श नगर के रहने वाले श्री पाल पुत्र रामपाल के बेटे विजय पाल की 2018 में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नरेश चंद्र पुत्र नत्थूलाल समेत अन्य लोग जेल गए थे। अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए श्रीपाल नरेश चंद्र की हत्या की फिराक में लगा हुआ था। इसको लेकर आरोपी की मुलाकात थाना हाफिजगंज के गांव सुनौर के रहने वाले भंवरलाल पुत्र बुद्धसेन और गांव के नरई के रहने वाले रामपाल उर्फ नन्हे पुत्र कुंदन लाल से हुई थी। नरेश की हत्या के लिए दोनों सुपारी किलर ने डेढ़ लाख रुपए मांगे थे। दोनों सुपारी किलर को श्रीपाल 82 हजार रुपये एडवांस दे चुका था। बाकी की रकम काम होने के बाद दी जानी थी। नरेश की हत्या करने की योजना तीनों आरोपी बुधवार की देर रात रामलीला ग्राउंड में बना रहे थे। इस पूरे मामले कि मुखबिर के जरिए इंस्पेक्टर नवाबगंज को सूचना मिल गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने दरोगा सिद्धांत शर्मा, सचिन शर्मा, सिपाही हरिओम सैनी, तरुण कुमार, विक्रांत मलिक और उग्रवीर सिंह की टीम गठित कर दबिश देकर मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान तमंचे, कारतूस व कुखरी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की तो मामला पूरा खुल गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।