जहरीला बिस्कुट खाने से ढाई वर्षीय बच्ची की हालत बिगड़ी:परिजन कंपनी पर कार्यवाही की कह रहें है बात

* परिजन ब्रांडेड कंपनी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की कह रहे है बात

मुजफ्फरनगर- ब्रांडेड कंपनी पार ले जी के बिस्किट्स में जहरीली छिपकली निकलने से हडकंप मच गया है । पड़ोस के ही दुकानदार से लाकर खाया था बच्ची ने बिस्किट। हालत बिगड़ने पर आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने तुरन्त बच्ची को भर्ती कर उपचार शुरू किया । देर रात तक बच्ची की हालत में सुधार आ गया था।

बच्ची के परिजनों की सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस के साथ ही खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयीं ।टीम ने जहरीले बिस्किट का सेम्पिल लेकर जाँच पड़ताल के लिए भेज दिया है ।बच्ची के परिजनों का कहना है कि ब्रांडेड कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे । उधर खाद्य्य विभाग ने भी अपनी जाँच पड़ताल की शुरू कर दी है। थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला ब्रह्मपुरी की घटना बतायीं जा रही है ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।