66वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

बरेली/सैंथल/ फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्‍यतिथि है। इस अवसर पर मंगलवार को संघ और भाजपा से जुड़े लोग उन्‍हें याद कर रहे हैं। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’ का नारा देने वाले व जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास हेतु धारा 370 और 35A को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 66वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर नगर सेंथल में भारतीय जनता पार्टी अहमदाबाद मण्डल युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री उमाकान्त जोशी के आवास पर चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री अविनाश मिश्रा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए डॉक्टर मुखर्जी ने अपना जीवन दे दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी के पथ का अनुसरण करते हुए बंगाल में भी अब तक हमारे 104 कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान दिया है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अहमदाबाद मण्डल के मण्डल अध्यक्ष राहुल गुप्ता (मोनू), भाजपा युवा नेता नितिश उपाध्याय, भूतपूर्व सभासद व वर्तमान सभासद पति मुकेश शर्मा, विहिप नगर सेंथल के धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख अनुपम पंडित, नगर मंत्री अतुल गुप्ता, रितिक जोशी, रामचन्द्र आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।