लोकसभा चुनाव मे लापरवाही पर 23 पर मुकदमा दर्ज

आंवला, बरेली। लोकसभा चुनाव मे मतदान ड्यूटी से गैरहाजिर रहने अथवा निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने पर 23 विभिन्न विभागों के कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। 23 कर्मचारियों ने निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरती है। इस पर एसडीएम आंवला के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली, चंद्रपाल, तोताराम, आंचल शर्मा, हरिराम, मोहम्मद राहिल खां, राधिका शर्मा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, आदर्श सक्सेना, मो.फैसल, भोलेनाथ मेठ, सदन गंगवार, पिंकी कुमारी, राधा देवी, विनीता शर्मा, मीनू शर्मा, बालकिशन, तारेश, पंकज शर्मा, सचिन मुरारी शर्मा, प्रदीप कुमार, तरन्नुम खानम, महेंद्र पाल, यश अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक रिटर्निंग अफसर एसडीएम आंवला एन राम ने बताया कि जिन कर्मियों की मतदान में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन वे बिना सूचना के गैर हाजिर रहे अथवा निर्वाचन कार्य में लापरवाही की है। ऐसे 23 कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।