105 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

मीरगंज, बरेली। मीरगंज कस्बे में पुलिस ने छापा मारकर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के तीन साथी फरार हो गए। पुलिस ने स्मैक तस्कर से 105 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी फरार तस्कर से स्मैक लेकर रामपुर बेंचने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों की स्मैक के धंधे से जुटाई संपत्ति की जांच कर रही है। आपको बता दें कि थाना मीरगंज पुलिस के उप निरीक्षक रीगल सिंह, सिपाही नीरज कुमार एवं चमन राणा मंगलवार को हाइवे के अंडरपास के नीचे मंदिर के पास मौजूद थे। पुलिस ने देखा अंडर पास के नीचे मौजूद तीन व्यक्ति बाइक से पैदल रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को देखकर तीनों सकपका गए। उन्होने तेजी से अपनी बाइक रेलवे लाइन से पार की। दो व्यक्ति बाइक पर बैठकर भाग गए। बाइक पर बैठने से रह गए बब्लू निवासी मोहल्ला अफसरयान कस्बा मीरगंज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने थाने लाकर उससे कड़ी पूछतांछ की। पुलिस ने आरोपी से 105 ग्राम स्मैक बरामद की। एसओ दयाशंकर ने बताया मीरगंज कस्बा निवासी सलमान काफी दिनों से स्मैक के कारोबार में लिप्त है। आरोपी बब्लू, राशिद, लालू कस्बा के सलमान से स्मैक लेकर रामपुर बेंचने जा रहे थे। तीनों पहले भी सलमान का माल बेंच चुके हैं। उसके द्वारा दिल्ली उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी करने की बात जांच में सामने आई है। राशिद, लालू मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बब्लू का सीएचसी में मेडिकल कराने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।