आज शाम बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, प्रत्याशी घर-घर करेंगे जनसंपर्क

बरेली।बरेली और आंवला संसदीय सीट पर 7 मई को मतदान के लिए उल्टी घड़ी शुरू हो गई है। रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक दलों ने बूथों के प्रबंधन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन की तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंचने लगी हैं। बरेली जिले मे 3492 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है। दोनों सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने जा रहा है। बरेली-आंवला दोनों सीटों पर सपा और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है। आंवला में बसपा मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि बरेली में 13 और आंवला में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है। मतदान का समय नजदीक आने से प्रमुख राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। मतदान के लिए अब सिर्फ 72 घंटे शेष रह जाने की वजह से प्रत्याशियों की ओर से अब अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए अंतिम रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने भी चुनाव प्रचार का समय खत्म होते ही सक्रिय होने की तैयारी शुरू कर दी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार शाम छह बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी प्रचार नहीं कर सकेगा। मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले ही प्रचार पर रोक लग जाएगी। चुनाव आयोग की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए क्षेत्र में टीमें सक्रिय हैं। अगर किसी भी उम्मीदवार ने समय खत्म होने के बाद भी चुनाव प्रचार किया तो नियमों के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।