स्मैक तस्कर प्रधान के मामले में चौकाने वाले हुए खुलासे, ड्रग माफिया गैंग के 9 संदिग्धों को पकड़ा

बरेली। जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव पढेरा में करीब एक माह पहले स्मैक तस्करी के मामले में ग्राम प्रधान सईद खां उर्फ छोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मगर अब उस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जांच करते समय पुलिस भी तब हैरत में पड़ गई जब पता चला कि प्रधान की 30 जगहों पर प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट में 65 लाख, 10 लाख का बीमा और करीब आधा दर्जन वाहनों का मालिक है। अब पुलिस उसकी और भी गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बता दें कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रधान शहीद खान के पकड़े जाने के बाद जब उसकी प्रॉपर्टी के जानकारी जुटाना शुरू की गई तो पता चला कि जिले मे उसकी करीब 18 करोड़, 61 लाख, 25 हजार 321 रुपये की 30 जगहों पर प्रॉपर्टी पड़ी है। इसमें कुछ प्रॉपर्टी फतेहगंज पश्चिमी में तो कुछ फरीदपुर में है। इतना ही नहीं शहर के हिंद टॉकीज के पीछे भी तस्कर प्रधान की कुछ प्रॉपर्टी है। फिलहाल पुलिस अब बीडीए की मदद से उन सभी प्रॉपर्टियों को ध्वस्त करने की तैयारी में जुटी है। पुलिस के अनुसार तस्कर प्रधान के पास छह वाहनों में तीन बाइक, एक बुलेट, एक 2020 मॉडल फॉरच्यूनर और एक सेंट्रो कार भी है। बताया जा रहा है कि फतेहगंज पूर्वी में प्रधान का करीब 4 हजार गज में एक शोरूम भी बना हुआ है। जिस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि पुलिस इसमें अब बीडीए और पीडब्ल्यूडी की मदद लेगी। मंगलवार को फरीदपुर पुलिस को सूचना मिली कि भूरे खां गौटिया में फरार चल रहे ड्रग माफिया के साथी मौजूद हैं। पुलिस टीम ने नौ संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया। फरीदपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को क्राइम ब्रांच टीम ने पढ़ेरा गांव में ड्रग माफिया सईद खां के नजदीकी तस्कर के घर दबिश दी। तस्कर घर से फरार हो गया। क्राइम ब्रांच टीम ने उसकी पत्नी से पूछताछ की। इसके बाद जानकारी मिली की ड्रग माफिया के नजदीकी तस्कर के साथ गांव के चार अन्य लोग तस्करी का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने उसके घर की वीडियोग्राफी की। फरीदपुर के नगरिया विक्रम गांव का युवक बरेली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। उसने फरीदपुर बाईपास पर एक ढाबा बनवाया। पढ़ेरा के ड्रग माफिया सईद खां ने पूछताछ के दौरान ढाबे से तस्करी होने का खुलासा किया। पुलिस ने होमगार्ड के बेटे को तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया। नगर पालिका ने ढाबे की जांच की तो जानकारी मिली कि बगैर नक्शा पास कराए करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर अवैध तरीके से ढाबे का निर्माण किया गया। जबकि होमगार्ड ने लाखों रुपए की कोठी भूरे खां गौटिया में खरीदी है। नगर पालिका की टीम गुरुवार को ढाबे पर बुलडोजर चलाएगी। फरीदपुर के बेहरा गांव के स्मैक तस्कर को पुलिस ने बीते दिनों तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया। उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। पुलिस की कार्रवाई के बाद नगर पालिका ने तस्कर के बारात घर की जांच शुरू की। पहली जांच में पाया गया है कि तस्कर ने बगैर परमिशन के करोड़ों रुपए की लागत का बारात घर बनवाया। नगर पालिका की कार्रवाई के बाद शादी के लिए बुकिंग करने वाले लोगों में खलबली मची हुई है। नगर पालिका बारात घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।