हर घर नल जल योजना का हुआ शुभारंभ

सहदेई बुजुर्ग- सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुल्तानपुर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना का शुभारंभ किया गया।
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुल्तानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 में अवस्थित पंचायत भवन के परिसर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना का शुभारंभ किया गया।जिला पार्षद मनिंद्र नाथ सिंह ने योजना का शिलान्यास किया।इस मौके पर पंचायत के मुखिया सर्वेश कुमार सिंह के साथ मनीन्द्र नाथ सिंह ने योजना का शुभारंभ किया।शिलान्यास के बाद मनिंद्र नाथ सिंह ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार पंचायतों के विकास के लिये कई प्रकार की योजना चला रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गावों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने को लेकर कार्य कर रही।केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लोगों के भौतिक आवश्यकताओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है।पहले बिजली की आपूर्ति ठीक हुई और अब पेयजल के संकट को दूर करने को लेकर कार्य शुरू हो गया।गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।अब लोगों को गावों में ही शहरों जैसी सुविधा मिलेगी।केंद्र और राज्य की एनडिय सरकार मिलकर बिहार के गांव के विकास के लिए कार्य कर रही है।इस मौके पर मुखिया सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या 06 में लगभग दस लाख रुपये की लागत से सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना का कार्य पूर्ण किया जाना है।उन्होंने बताया कि योजना पूर्ण होने पर वार्ड के 181 परिवारों जिनमे 33 परिवार अनुसूचित जाति के हैं को शुद्ध पेयजल मिलेगा।उन्होंने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 01,02,03,04,05,08,09 एवं 13 में तत्काल हर घर नल का जल योजना पर कार्य होना है।कहा कि कुछ वार्ड में योजना के लिये स्थल नही मिल रहा है।जिस कारण योजना में बदलाव किया जा सकता है।बताया कि वितीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की राशि से सभी वार्डो में हर घर नल का जल योजना का कार्य किया जाएगा।मुखिया ने कहा पंचायत के विकास के लिये सभी से सहयोग की अपील की।पंडित नीतीश ठाकुर ने शिलान्यास में सभी वैदिक कार्यो को सम्पन्न कराया।इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष रिंकी कुमारी,सचिव फूलबाबू सिंह,उप मुखिया इसरत जहां खान,पूर्ब उप मुखिया शाहिद रजा खान,मुकेश कुमार साह,आवास सहायक राधेश्याम,सुरेंद्र सिंह,अनिल कुमार सिंह,शिवशंकर साह,कमलेश ठाकुर,अमरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।