हरा चारा खाने से चार पशुओं की मौत, सांसद कार्यालय से फोन आने पर नींद से जागा विभाग

देवरनिया, बरेली। जिले के ब्लॉक दमखोदा क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन में चार पशुओं की मौत हो चुकी है। सांसद कार्यालय से
फोन आने पर पशु चिकित्सा विभाग नींद से जागा। पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने तत्काल गांव पहुंचकर पशुओं का टीकाकरण किया गया। आपको बता दें कि जिले के ब्लाक दमखोदा के गांव कनमन में गुरुवार को श्री कांत शर्मा की एक गाय व कनमन के ही अंशु सक्सेना की एक पडिया समेत दो अन्य पशुओं को बीमारी अपनी चपेट में ले चुकी है। जिसके कारण तीन दिन में चार पशुओं की लगातार मौतें हो चुकी है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु टीकाकरण नहीं किया गया है। जिसके कारण ही गांव के पशुओं को बीमारी अपनी चपेट में ले रही है। जिसके कारण अब तक गांव के चार पशुओं को बीमारी अपनी चपेट में ले चुकी है। वहीं गांव में पशुओं को अपनी चपेट में लेकर बीमारी से लगातार हो रही मौतों पर सांसद वरुण गांधी के मीडिया प्रभारी ढाकन लाल गंगवार ने पशु चिकित्सा अधिकारी केपी सिंह से गांव में पशुओं की लगातार मौतें होने पर बीमारी से वचाव हेतु तत्काल टीकाकरण कराने को कहा। जिस पर पशुचिकित्सा अधिकारी डा.के पी सिंह ने अपनी टीम भेजकर तत्काल कनमन समेत अन्य दर्जनों गांवों में पशुओं को बीमारी से वचाव हेतु टीकाकरण कराया गया। तो वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डा. के पी सिंह ने बताया कि इस समय पशुओं को हरा चारा खिलाने से अफारा हो जाने से पशुओं की अचानक मौतें हो रही हैं। क्योंकि इस समय हरा चारा में कीटनाशक दवाओं का प्रभाव होने से पशुओं में अफारा हो जाता है। जिसके कारण ही लगातार पशुओं की मौतें हो रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।