पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार बोले- बरेली व यूपी में हुए ऐतिहासिक कार्य

बरेली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के मौके पर विकास भवन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि बरेली और यूपी में ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं। बिना भेदभाव के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कराए गए है। बरेली में भी तेजी से बदलाव किए गए है। आगे कहा कि मैं एक गांव के दौरे पर गया। वहां गांव के लोगों ने मुझसे कहा कि अब बिजली 18 घंटे आती है। पहले बिजली नहीं आती थी, इसलिए बिल भी नही देना पड़ता था। अब बिजली पूरी आती है, बिल भी पूरा देना पड़ता है। इसका भी कुछ प्रबंध करिए। सांसद ने कहा कि ये सुनना सुखद था कि गांव के लोगों को बिजली आपूर्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। मैं खुद ग्रामीण पृष्ठभूमि से हूं। इसलिए किसानों की जरूरत को समझता हूं। पुलों के निर्माण से यातायात सुगम हो गया है। प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में किसान सम्मान निधि लागू करने में प्रथम, आवास योजना में प्रथम, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण में प्रथम, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने में प्रथम आया है। गन्ना, चीनी, गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वच्छ भारत मिशन में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। वैक्सीनेशन में हमने नए कीर्तिमान गढ़े। प्रतिदिन साढ़े तीन लाख लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया। बरेली स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत 1043.81 करोड़ के 63 परियोजना स्वीकृत की गई। जिसमें से 14 परियोजना पूरी की गई। गन्ना किसानों को 1.43 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ है। गरीब कल्याण अन्न योजना में 15 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन वितरण किया गया है। डेढ़ करोड़ से अधिक श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार और नौकरी एवं रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। प्रदेश में बेरोजगारी दर जो वर्ष 2017 में 17.5 प्रतिशत थी वो मार्च 2021 में घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई है। इस दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप, शहर विधायक डा अरुण कुमार, राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, डीएम नितीश कुमार, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।