स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के मालिक को जारी किया नोटिस, जहां जच्चा बच्चा की हुई थी मौत

मीरगंज, बरेली। जिले की तहसील मीरगंज में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के मालिक के नाम नोटिस जारी कर पंजीकरण प्रपत्र समेत कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। अस्पताल पर ताला लगा होने से नोटिस भवन स्वामी के घर पर तामील कराया गया है। मीरगंज की सीएचसी से तीन सदस्यीय टीम को अस्पताल पर नोटिस तामील कराने को भेजा गया। सीएचसी से पहुंचे डॉ रोहन दिवाकर, डॉ सुनील कुमार, फार्मेसिस्ट विनय पाल सिंह भदौरिया दिवना रोड स्थित अस्पताल पर पहुंचे। जहां अस्पताल पर ताला लगा होने की स्थिति मे भवन के मालिक को तलाशा गया। सूचना पर मकान मालिक अशोक कुमार शर्मा स्थल पर पहुंचे। टीम ने मकान मालिक से अस्पताल संचालक का नाम व पता पूछा। अस्पताल पर ताला लगा होने की स्थिति में सीएचसी से जारी नोटिस तामील कराया गया। आपको बता दे कि थाना शाही क्षेत्र के गांव संग्रामपुर निवासी जमुना प्रसाद मौर्य की पत्नी को शुक्रवार दोपहर प्रसव पीडा हुई। परिजन गर्भवती महिला को लेकर सीएचसी पर पहुंचे जहां से थाना रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसका आपरेशन कर दिया। प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया। इसी दौरान प्रसूता की हालत बिगड़ गई। जिस पर अस्पताल प्रबंधन घबरा गया और उसे आनन फानन में अस्पताल से निकाल बरेली ले जाने को कहा गया। जिस पर एक नामचीन अस्पताल पर ले जाते समय प्रसूता ने रास्ते में दम तोड दिया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।