सूदखोर के आतंक से छुटकारा दिलाने की दो पीड़ित परिवारों ने करी पुलिस अधीक्षक से मांग

आजमगढ़- आजमगढ़ में सूदखोर के नए नए कारनामे सामने आ रहे हैं। ऐसे ही दो पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एसपी से मिलकर एक सूदखोर के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की। एक मामले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र की निवासिनी अमृता मौर्या के अनुसार उसने मकान बनवाने के लिए 15 लाख लोन लिया था लेकिन सूदखोर दलाल ने धोखे से सारा धन हड़प लिया और अब संपति भी ले लेने की धमकी दे रहा है। वहीं अहरौला थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल अजीज के अनुसार सूदखोर ने उसके पिता को 11 लाख सूद पर धन दिया 18 लाख रूपये भी ले लिया और धोखे से 72 बिस्वा भूमि भी रजिस्ट्री करा ली। वहीं जब पीड़ित परिवार अपना खेत जोतने गया तो दबंग सूदखोर ने अपने सरकारी व प्राईवेट गनर के दम पर भगा दिया। वहीं जब पीड़ित थाना गए तो न्याय देने की बजाय उलटे पुलिसकर्मी सूदखोर के पक्ष में दबाव बनाने लगे। मामले में एसपी से दोनों पीड़ित परिवार के सदस्य मिले। एसपी ने कहा कि सूदखोर के खिलाफ दो दिन पूर्व मुकदमा एक अन्य मामले में दर्ज कराया है। आज फिर एक अन्य मुकदमा का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि कप्तानगंज थाना के एकदंगी निवासी सूदखोर अरुण यादव का चार दिन पूर्व ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पीड़ित को धमकी दे रहा था। तब पीड़ित भृगुनाथ राजभर को 50 हज़ार रुपये सूद पर दिया था फिर 4 लाख रुपये की वसूली करने के बाद 20 लाख का दबाव बना रहा था।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।