शिक्षक एवं कर्मचारी की कोरोना की रिर्पोट पाॅजिटिव आने के बाद कुछ घंटों बाद ही खुला सील स्कूल

बिजनौर/शेरकोट । नगर के एक इण्टर कालेज मे शिक्षक एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव आने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर हल्का लेखपाल एवं पालिका कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर कालेज को सील कर गेट के बहार पोस्टर चस्पा किये जाने से आसपास के लोगो,बच्चों एवं अभिभावकों मे हड़कम्प मच गया था। लेकिन आज सुबह स्कूल पहुँचे स्टाफ ने गेट पर लगी बल्लिया हटाते हुए गेट पर लगे कोरोना पोस्टर को उतार दिया ओर स्कूल मे सुबह से दोपहर तक स्टाफ मौजूद रहा। इतना ही नहीं स्कूल मे आज सुबह से ही बच्चों एवं अभिभावकों को आना जाना लगा रहा। लेकिन स्कुल के बहार लगी बल्लिया हटाने को लेकर समझदार लोगों मे चिंता बढ़ गयी है। इस सम्बन्ध विधालय के प्रधानाचार्य विनित त्यागी से बात की गयी तो उन्होंने बताया की उनके यहाँ मिले कोरोना से संक्रमित शिक्षक एवं कर्मचारी कई दिनो से स्कूल नहीं आ रहे है। उसी वजह से स्कूल पर लगी बल्लिया हटा दी गयी है। वही हल्का लेखपाल से बात की तो उन्होंने मामला संज्ञान मे ना होने की बात कहते हुए कहा कि उच्चाधिकारीयो को मामले से अवगत कराया जायेगा।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।