शहर मे नही पहना हेलमेट तो भरना होगा जुर्माना, पुलिस की चौराहों पर रहेगी नजर

बरेली। शहर में बिना हेलमेट मिलने पर जुर्माना वसूला जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने नया प्लान तैयार किया है। इसके तहत अब शहर के व्यस्त चौराहे से कोई भी बाइक सवार बिना हेलमेट के नही निकल सकेगा। नई व्यवस्था पहले चौकी चौराहे पर लागू होगी। ट्रैफिक रुकते ही वहां तैनात सिपाही बिना हेलमेट के बाइक चालकों के चालान काटे जाएंगे। बनाए गए नए नियम से ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को अवगत करा दिया गया है। चौकी चौराहे पर ट्रैफिक के रुकते ही चारों तरफ तैनात सिपाही बगैर हेलमेट के वाहन चालकों का फोटो खींचेंगे। साथ ही उनका चालान काटेंगे। इसके लिए चौराहे पर आठ ट्रैफिक के सिपाही तैनात किए जाएंगे। यह लोग सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक अलग-अलग शिफ्टों में काम करेंगे। चौकी चौराहे पर प्लान सफल होने के बाद इसे अन्य चौराहों पर भी लागू किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि जल्द ही चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात करके बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग के दौरान किसी की सिफारिश नहीं सुनी जाएगी। इसलिए जब भी चौकी चौराहे से निकले तो हेलमेट लगाकर ही निकले।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।