दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता महिला ने लगाई फांसी

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहित महिला को प्रताड़ित किया जाता रहा। इससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। हालांकि, पुलिस ने शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। आपको बता दें कि पीलीभीत के सुनगढ़ी निवासी सपना की शादी तीन साल पहले बरेली में कोतवाली के बांस मंडी स्थित नवल वाली गली निवासी शंकर के साथ हुई थी। शंकर ई-रिक्शा चलाता है। आरोप है की शादी के बाद से ससुराल वाले सपना से दहेज की मांग करते थे। इस बात को लेकर उनका कई बार झगड़ा भी हो चुका था लेकिन परिवार के बड़े लोगों ने समझौता करा दिया। वही, कुछ लोगों का कहना है कि शंकर के अपनी एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध थे। सपना इसका विरोध करती थी। इस बात को लेकर भी उनके बीच में कई बार विवाद हुआ था। बुधवार सुबह सपना उठी और घर का काम किया। दोपहर में उसने कमरे में जाकर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिवार के लोगों ने जब उसका शव पंखे से लटका देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर सौंपी दी। हालांकि, पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला ने फांसी लगाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।