होली पर 18 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन, दौड़ेंगी 12 स्पेशल ट्रेने

बरेली। होली शुरू होते ही ट्रेनों का संचालन भी बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने छह जोड़ी यानि कुल 12 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ये ट्रेनें कुछ ही समय के लिए चलाई गई है। त्योहार की भीड़ खत्म होने के बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों का संचालन 18 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा। मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि सभी ट्रेनों को होली पर भीड़ के मद्देनजर शुरू किया जा रहा है। होली खत्म होते ही इसमें से अधिकांश ट्रेनों का संचालन मार्च में ही बंद कर दिया जाएगा। कुछ ट्रेनों को अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलाया जाएगा। सिर्फ एक-दो ट्रेनें ही जून तक संचालित किया गया है। इसके बाद सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। सभी ट्रेनों का ठहराव बरेली और मुरादाबाद जंक्शन पर अनिवार्य रूप से किया गया है क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ बरेली जंक्शन पर होती है। चूंकि मुरादाबाद रेल मंडल है, इसलिए यहां भी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। इन ट्रेनों का गाड़ी संख्या कहां से कहां तक बरेली का समय कब से कब तक 04998 बठिंडा – वाराणसी सुबह 07:15 21 मार्च से 28 मार्च, 04997 वाराणसी – बठिंडा सुबह 05:40 22 मार्च से 29 मार्च, 04608 वैष्णो देवी – वाराणसी सुबह 11:55 21 मार्च से 28 मार्च, 04607 वाराणसी – वैष्णों देवी दोपहर 03:10 23 मार्च से 30 मार्च, 04424 निजामुद्दीन – लखनऊ रात 12:25 22 मार्च से 29 मार्च, 04423 लखनऊ – निजामुद्दीन रात 01:00 25 मार्च से 01 अप्रैल, 04422 आनंद विहार-लखनऊ रात 12:25 24 मार्च से 31 मार्च, 04421 लखनऊ-आनंद विहार रात 01:00 23 मार्च से 30 मार्च, 04924 चंडीगढ़ – गोरखपुर सुबह 06:53 18 मार्च से 25 मार्च, 04923 गोरखपुर – चंडीगढ़ सुबह 07:13 19 मार्च से 26 जून, 04040 नई दिल्ली – बरौनी रात 01:00 19 मार्च से 26 मार्च, 04039 बरौनी नई दिल्ली सुबह 11:00 बजे 20 मार्च से 31 मार्च से संचालन किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।