वार्ड सदस्य उतरे विधायक के समर्थन में,कहा सरकार के राशि का कर रहे है दुरुपयोगकर मुखिया

बिहार – सारण के तरैया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने अपने ही पंचायत के मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को वार्ड सदस्यों ने एक बैठक किया।जिसमे वार्ड सदस्यों ने कहा कि विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ठीक कह रहे है कि सात निष्चय तरैया में धरातल पर नही दिख रहा है।वार्ड सदस्यों ने कहा मुखिया जी पंचायत में किसी विकास कार्यो के शुभारंभ के लिए न तो कार्यकारिणी की बैठक बुलाते है और न ही ग्राम सभा का आयोजन करते है।केवल हमलोगों से रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाकर कागजी खन्नापूर्ती करते है।और सरकार के राशि का मुखिया जी दुरुपयोग कर रहे है।वार्ड सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निष्चय योजना,मनरेगा योजना,14 वी वित्त योजना एवं अन्य विकास की योजनाओं में पंचायतो में भारी अनियमितता की गयी है।इसकी हम सरकार से उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग करते है।सात निष्चय योजना में वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर भेद भाव का आरोप लगाते हुए की मुखिया जी अपने चहेते एवं समर्पित वार्ड सदस्य का ही खाता सात निष्चय के तहत वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति के लिए खुलवाते है।और उसी में राशि हस्तांतरित करते है।जो वार्ड मुखिया जी के कथनानुसार नही चलते है।उन्हें मुखिया जी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते है।मुखिया के इस भेदभावपूर्ण और तानाशाह रवैया के कारण पंचायतो में सात निष्चय योजना विफल हो रही है।पंचायतो में जल-नल योजना के तहत मुखिया जी केवल बोरिंग करवाकर छोड़ दिये है।नल लगवाने का कार्य बंद है।वार्ड सदस्यों ने कहा कि वह टीम बनाकर गाँव-गाँव घुमकर आम जनता को मुखिया के बारे में बताएँगे की मुखिया जी के कारण ही पंचायत में सात निष्चय योजना धरातल पर दिखायी नही दे रहा है।बैठक में तरैया पंचायत के वार्ड 15 के वार्ड सदस्य नितेश कुमार शर्मा , राजू कुमार, नारायणपुर पंचायत के चंचला देवी , माधोपुर के सत्यनारायण साहनी , चैनपुर के शंकर भगत, देवंती देवी, पचभिण्डा के त्रिभुवन राय, पोखरेरा के जयप्रकाश राय , डुमरी के गीता देवी आदि सहित अन्य वार्ड सदस्य मौजूद थे।

-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।