लखनऊ में लगातार बढ़ता जा रहा है ब्लैक फ़ंगस का प्रकोप ,चार ओर मरीज़ों की हुई मौत

लखनऊ- यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना की तबाही के बीच म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. लखनऊ में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. राजधानी में बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस की वजह से चार और मरीजों की मौत हुई है लखनऊ उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस की वजह से चार और मरीजों की मौत हो गई है. लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 73 रोगी भर्ती हुए हैं, इनमें से 23 रोगी पिछले 24 घंटों में भर्ती हुए हैं.पिछले 24 घंटों में ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 मरीजों की सर्जरी भी की गई है. अभी तक एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.238 और लोगों की हुई मौत बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इस अवधि में 6725 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18588 तक पहुंच गई है.

– नदीम ख़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।