रेशमी तालाब के अस्तित्व को बचाने को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता ने ग्रामीणों संग दिया ज्ञापन

आजमगढ़- रेशमी तालाब के अस्तित्व को बचाने और उसका सुन्दरीकरण किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ज्योति निकेतन के सामने स्थित अतलस पोखरा रेशमी तालाब के नाम से भी जाना जाता था। शहर से सटे यह पोखरा कोडर अजमतपुर में पड़ता है। वर्तमान समय में इस पोखरे के चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण व गंदगी के कारण यह धीरे धीरे अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। इस ऐतिहासिक पोखरे में लोगां के घरों के गंदगी के साथ शौचालय का गंदा पानी बहाया व कूड़ा फेंका जा रहा हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि इस ऐतिहासिक पोखरे से अतिक्रमण हटा कर इसका सुन्दरीकरण किया जाय। ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी व स्थानीय ग्राम प्रधान के साथ बैठक की जायेगी और मामले का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मो अफजल, नगर अध्यक्ष मनोज कृष्ण, शिवम, नन्दू यादव, रिंकू, अनिल शर्मा, राजनाथ, गौरव मौर्य, जयप्रकाश, महेन्द्र प्रजापति, अशोक गुप्ता, सुरेश प्रसाद, संदीप वर्मा, संजीव सिंह, इन्द्रेश, जनार्दन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।