यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना के 100 वर्ष होने पर केक व मिठाईयां बांटकर किया खुशी का इजहार

आजमगढ़- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुहम्मदपुर शाखा में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में बैंक को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर केक व मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया। तत्पश्चात ग्राहकों के साथ मीटिंग कर यूनियन बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं व सरकार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर यूनियन बैंक मुहम्मदपुर शाखा के नवागत बैंक मैनेजर डी एस गौतम ने कहा कि यूनियन बैंक ग्राहकों को अच्छी सुविधा व सहूलियत दे रहा है यही कारण है कि आज गांव से लेकर शहर तक हर आदमी का खाता यूनियन बैंक से जुड़ा है । सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का संचालन यूबीआई से हो रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 100 वर्ष पूरे होने पर यह शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा , सुनील कुमार मिश्रा ,ब्लॉक मिशन मैनेजर राजधारी सिंह ,नफीस अहमद, यूबीआई के एकाउंटेंट, भूपेंद्र सिंह ,योगेंद्र यादव ,आशुतोष सिंह, राम अवतार स्नेही, उमेश विश्वकर्मा , जिया लाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरबिंद यादव उर्फ पिंटू ,विपिन सेठ,,सन्तोष प्रधान,मुन्ना चौहान, हरिश्चंद्र ,मनोज ,श्रवण कुमार यादव, पी एन यादव आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।