दरगाह पर हज पर जाने को बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने कराया टीकाकरण

बरेली। दरगाह आला हजरत पर आजमीन-ए-हज को ट्रेनिंग देने और टीकाकरण करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में आजमीन-ए-हज का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय की टीम ने किया। इस दौरान डॉक्टर प्रशांत रंजन के नेतृत्व और डॉ मोहम्मद फिरोज की निगरानी मे स्वास्थ्य विभाग के शाहिद हुसैन, कोमल राठौर, सिमरन, अंशिका ने सहयोग किया। हज पर जाने वाले आजमीन की ट्रेनिंग शुरू हो गई। शनिवार को दरगाह आला हजरत स्थित मदरसा मंजरे इस्लाम में कैंप लगाया गया। इसमें आजमीन-ए हज का टीकाकरण भी किया गया। कैंप में दो साल से बुजुर्ग आजमीन ने शिरकत की। दरगाह आला हजरत से जुड़े उलेमा ने हज के अरकान आजमीन-ए हज को बताए। हज का सफर अगले माह शुरू जो जाएगा। हज यात्रियों की सहूलियत के लिए दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत में दरगाह स्थित मदरसा मंजर-ए-इस्लाम में कैंप का आगाज सुबह 10 बजे तिलावत-ए-कुरान से हुआ। मुफ्ती अय्यूब खान नूरी ने हज के अरकान बताए। मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने कहा कि हज जिदंगी में एक मर्तबा फर्ज है। हज ट्रेनर सुहैल खान साबरी ने हज सफर में ले जाने वाले सामान के बारे में बताया। हाजी जावेद खान, अनवारुल सादात, सुहैल आफताब, जुबैर रजा खान, मंजूर रजा खान आदि का सहयोग रहा। कैंप मे मीरगंज निवासी मोहम्मद साजिद अपनी पत्नी जीनत और 2 साल की बच्ची सिदरा के साथ पहुंचे। कैंप में 8 साल की अतिया नूरी जो अपने वालिद मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी व मां रिजवाना नूरी के साथ हज करने जा रही है उनका भी टीकाकरण किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।