यंत्रालय व आरपीएफ के मध्य होगा फाइनल मुकावला

बरेली। रेलवे स्टेडियम रोड नंबर-4 इज़्जतनगर में चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे बुधवार को दोनो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच यंत्रालय व डीजल शेड के मध्य खेला गया। जिसमें यंत्रालय ने डीजल शेड को 3 विकेट से पराजित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंत्रालय की टीम ने 18 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच इलेक्ट्रिकल व आरपीएफ के मध्य खेला गया। जिसमें आरपीएफ ने इलेक्ट्रिकल को 3 विकेट से पराजित किया। इस अवसर पर मंडल क्रीड़ाधिकारी सनत जैन, कमान्डेंट ऋषि पांडे, यांत्रिक कारखाना इज़्जतनगर के क्रीड़ाधिकारी राजकुमार, एएमई राकेश मीना, नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, यंत्रालय के क्रीड़ा सचिव सोहेल अली, मनोज दीक्षित, सीपी वर्मा, मोहम्मद कमर, योगेश राठी, माजिद हसन खान, संजय त्यागी, शैलेश वर्मा, अशोक तिवारी, बृजेश सागर, अजय कश्यप, हसीब हुसैन, जसवीर सिंह, बलवंत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, सुंदर पाल सिंह, अरविंद राणा, अर्जुन कश्यप, आरिफ हुसैन, रोहित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। मैच की अंपायरिंग शरद फ़र्नान्डिस, शमशाद हुसैन व इकरार खान व स्कोरिंग आकाश कुमार, शिवकुमार राठी व कमेंट्री नाज़िश ने की। मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा के अनुसार गुरुवार को फाइनल मैच यंत्रालय व आरपीएफ के मध्य प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।