वैक्सीनेशन के अन्तर्गत 5801 हेल्थ वर्कर्स के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स का होगा टीकाकरण

बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अन्तर्गत दिनांक 4 फरवरी व 5 फरवरी 2021 को हेल्थ वकर्स के साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने अवगत कराया कि दिनांक 4 फरवरी 2021 को 4426 कार्मिकों का टीकाकरण किया जायेगा। जिसमें महेन्द्र गायत्री अस्पताल, क्योटीज इनकिस्ट अस्पताल, डॉ. जीके अस्पताल, केशलता अस्पताल, खुशलोक अस्पताल, गंगाशील अस्पताल, राममूर्ति अस्पताल, रुहेलखण्ड अस्पताल, ईएसआई अस्पताल, कैन्ट अस्पताल, जिला अस्पताल महिला/पुरुष, शेरगढ़ पीएचसी, मुड़िया नवीवक्स, कुंआटांडा, बिथरी चैनपुर, फतेहगंज, मझगवां, पीएचसी आदि में कार्मिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को 1375 कार्मिकों का कोविड-19 की वैक्सीनेशन का टीकाकरण 14 सेशन पर टीकाकरण किया जायेगा। जिसमें पुलिस विभाग के कार्मिकों का पुलिस लाइन में, आईटीबीपी के कार्मिकों का बुखारा में, होमगार्ड विभाग के कर्मिकों का रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज मे, बंदीरक्षक के कार्मिकों को दोनों जेलों में आदि को कोविड-19 की वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पूर्व तिथियों में जो कार्मिकों को वैक्सीनेशन लगवाने में छूट गये है। उन सभी कार्मिकों का भी टीकाकरण करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन प्राइवेट अस्पतालों का लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत कम है। उनको पूर्ण किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला/पुरुष जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईटीबीपी से एएसआई, रेलवे अस्पताल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।