विधायक उमाकांत सिंह ने सिकरहना नदी के कटाव का किया गया निरीक्षण

* मुख्यमंत्री ,जलसंसाधन मंत्री तथा जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण को कराया जा चुका है अवगत ।।

*विधायक ने जलसंसाधन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को भी कराया अवगत।

बिहार/ मझौलिया- तिरवाह क्षेत्र में सिकरहना नदी से हो रहे कटाव समस्या को चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,जलसंसाधन मंत्री विजय चौधरी तथा जिला पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण कुंदन कुमार को लिखित जानकारी दी गई थी । इस आलोक में विधायक ने जलसंसाधन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर से भी बात करके कटाव समस्या से अवगत कराया । विधायक की पहल पहल पर जलसंसाधन विभाग एवं जिलाधिकारी द्वारा कटाव समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोकर निर्माण आदि कार्य बहुत जल्द शुरू कराने का भरोसा दिया गया है। उक्त जानकारी विधायक ने देते हुए बताया कि मेरे विधानसभा स्थित सिकरहना नदी के तटवर्ती क्षेत्र बाढ़ एवं कटाव से प्रभावित रहता है । चुनावी जनसभाओं के दौरान जनता की प्रमुख समस्या बाढ़ एवं कटाव से निजात दिलाने के आश्वासन को अमलीजामा पहनाते हुए विधायक की पहल पर कटाव समस्या का निराकरण बहुत जल्द होने की संभावना प्रबल हो गई है ।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।