यंत्रालय ने क्रिकेट तथा आर.पी.एफ. ने वॉलीबॉल व रस्साकशी का फाइनल मुकाबला जीता

बरेली – पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर के तत्वावधान में रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नं. 4 में आयोजित 29 जनवरी से 4 फरवरी, 2021 तक 7 दिवसीय ’अन्तर विभागीय क्रिकेट, बालीबाल एवं रस्साकसी प्रतियोगिता’ के आज अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले में टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें सभी टीमों ने अपना पूरा दम-दख दिखाते हुए प्रतिद्विदी को कढ़ी टक्कर दी देते हुए विजयश्री हासिल की।

क्रिकेट में फाइनल मुकाबला यंत्रालय व आर.पी.एफ. के मध्य खेला गया जिसमें यंत्रालय ने आर.पी.एफ. को 9 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.पी.एफ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 103 रन बनायेप् संदीप ने 24 रन बनाए। यंत्रालय की तरफ से सुदेश व अरविंद ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में यंत्रालय की टीम ने 16.1 ओवरों में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। नवीन रावत ने नाबाद 54’ व प्रियंक ने 28 रन बनाए।
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यंत्रालय के नवीन रावत, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज यंत्रालय के शिखर दयाल व मैन ऑफ द सीरीज आर.पी.एफ के संदीप को दिया गया।वॉलीबॉल में फाइनल मुकाबला यंत्रालय व आर.पी.एफ. के मध्य खेला गया जिसमें आर.पी.एफ. ने यंत्रालय को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। रस्साकशी में यंत्रालय व आर.पी.एफ. के मध्य शानदार फाइनल मुकाबला देखने को मिला जिसमें आर.पी.एफ. ने यंत्रालय को 2-1 पराजित किया।

आज के फाइनल मुकाबलों के मुख्य अतिथि एवं पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पन्त ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया व उपविजेता खिलाड़ियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेटिंग) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने मैडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

पुस्स्कार वितरण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित अच्छी खेल भावना की मुक्त कंठ से सराहना की तथा विजयी एवं उपविजयी टीम के खिलाड़ियों बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा. अरुण खुन्नू सहित मंडल एवं यांत्रिक काररखाना के सभी अधिकारी, यांत्रिक कारखाना के क्रीड़ाधिकारी राजकुमार, नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, मंडल क्रीड़़ा सचिव श्रीमती गीता शर्मा, यंत्रालय क्रीड़ा सचिव सोहेल अली, मोहम्मद कमर, योगेश राठी, माजिद हसन खान, संजय त्यागी, शैलेश वर्मा, बृजेश सागर, अजय कश्यप, हसीब हुसैन, बलवंत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, सुंदर पाल सिंह, अरविंद राणा, शिवकुमार राठी, मो. इमरान, अर्जुन कश्यप, आरिफ हुसैन, रोहित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

मैच की अंपायरिंग शरद फर्नान्डिस, शमशाद हुसैन व स्कोरिंग आकाश कुमार व कमेंट्री नाजिश ने की। समारोह के अंत में मंडल क्रीड़ाधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।