शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीदो को दी गयी श्रंद्वाजलि

*जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों द्वारा चौरी चौरा शताब्दी समारोह का किया गया शुभारम्भ

*शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर- जनपद में चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर आज प्रातः 8ः30 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी जीआईसी मैदान से महावीर चैक, मीनाक्षी चैक होते हुए नुमाईश मैदान कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। इसी प्रकार जनपद के अलग अलग स्थानों से प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसमंेे स्वतंन्त्रता आन्दोलन तथा अन्य देशभक्ति गीतों का प्रयोग करते हुए सुमधुर गायन किया गया। जनपद के शहीद स्थलों/स्मारकों/उनकी मूर्तियों पर फूलो से साज सज्जा की गयी।
कार्यक्रम स्थल नुमाईश मैदान में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीदो को श्रंद्वाजलि देकर किया गया। इसके पश्चात् राष्ट्रधुन वन्दे मातरम् का गायन किया गया। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनो श्रीमती धन्नो पत्नी स्व0 श्री बारू, ग्राम बिटावदा, श्रीमती हुकमोवती पत्नी स्व0 श्री श्रद्वानन्द, ग्राम छपार, श्रीमती धर्मकौर पत्नी स्व0 श्री अभय राम, ग्राम पट्टी चैधरान सिसौली, श्रीमती कमला पत्नी स्व0 श्री विष्णुदत्त, साकेत, श्रीमती शीला पत्नी स्व0 श्री दिलेराम, ग्राम सिकन्दरपुर को शाॅल उढाकर व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आपरेशन विजय कारगिल युद्ध-1999 के शहीदो जिनमें शहीद अमरेश पाल, ग्राम बेलडा, शहीद रिजवान, ग्राम विज्ञाना, शहीद सतीश कुमार ग्राम फुलत, शहीद सुभाष चन्द्र ग्राम तुलसीपुर, शहीद सुरेन्द्र पाल ग्राम सोरम, शहीद राजीव कुमार ग्राम बामनहेडी, शहीद मनोज कुमार ग्राम कुटबी, शहीद वरूण सिंह ग्राम बुढीना कलां, शहीद नसीम अली ग्राम कल्याणपुर, शहीद प्रशान्त शर्मा ग्राम खान्जापुर, भारत-पाक युद्ध-1971 में शहीद हुए धर्मपाल सिंह ग्राम कूकडा, शहीद राधेश्याम ग्राम बरला, शहीद खचेडू सिंह ग्राम बामनहेडी, भारत चीन युद्ध के शहीद रामदास सिंह ग्राम दुधाहेडी के परिवारजनो को शाॅल उढाकर व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।
उसके पश्चात सभा स्थल पर सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आॅनलाइन शुभारम्भ/उद्वबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर शहीदो की याद में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा डाक टिकट भी जारी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों, जनपदवासियों, शहीदो के परिवारजनो एवं बच्चों द्वारा सजीव प्रसारण को देखा गया।
इस अवसर पर विधायक खतौली विक्रम सैनी, अध्यक्ष नगर पालिका मुज़फ्फरनगर श्रीमती अंजु अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वित्त सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।