द‍िल्ली रेफर हुए कोरोना पॉजि‍टिव पूर्व वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, कोरोना से दो और की मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को रविवार को द‍िल्‍ली रेफर कर द‍िया गया। सीएमओ डॉ वि‍नीत शुक्‍ला के अनुसार उन्‍हें द‍िल्‍ली उनके व्‍यक्‍तिगत अनुरोध पर र‍ेेफर क‍िया गया है। जब‍क‍ि उनके प‍रि‍जनों का इलाज यही चल रहा है। पूर्व वित्त मंत्री की रि‍पोर्ट 15 जुलाई को कोरोना पॉजि‍ट‍िव आई थी। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 30 पहुंच चुका है। रविवार को एक महिला समेत दो और कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। कैंट विधायक राजेश अग्रवाल एवं उनके परिवार के कई सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 75 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर रविवार को उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। पूर्व वित्त मंत्री के परिवार के एक अन्य सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी ऐसा एचआरएमएस में भर्ती कराया गया है। एसआरएमएस में रविवार को इलाज के दौरान दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। पीलीभीत के व्यवसाई की पत्नी की बरेली में कोरोना से मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही यहां परिवार और रिश्तेदारी में कोहराम मच गया। व्यापारी के मिलने वाले लोग भी सदमे में आ गए हैं। सभी लोग फोन से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। वही बहेड़ी निवासी 25 वर्षीय सुरेश की भी मौत हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने मौत की पुष्टि की है। शहर के वल्लभ नगर कॉलोनी निवासी व्यवसाई विनय अग्रवाल की पत्नी नीतू अग्रवाल की मौत रविवार को भोजीपुरा स्थित राममूर्ति अस्पताल में हो गई। नीतू के जानने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार को ही उनके पति से बात हुई थी। उन्होंने पत्नी को निमोनिया होने की बात कही थी और बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। श्री अग्रवाल पीलीभीत में थी। तेल मैदा आदि का थोक व्यवसाय करते थे। कुछ वर्ष पहले बरेली के संजय नगर में रहने लगे थे। उनकी पत्नी नीतू अग्रवाल भी उन्हीं के साथ रहकर बरेली में बुटीक चलाने लगी थी। वहीं रहकर उन्होंने अपनी दो बेटियों का विवाह किया। उनका पुत्र अभी पढ़ाई कर रहा है। बरेली में रहने के बावजूद विनय और उनकी पत्नी नीतू लगातार पीलीभीत आते-जाते रहते थे और यहां के सभी लोगों से लगातार संपर्क बनाए रहते थे। मधुर स्वभाव की नीतू की मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।