मंडी से गेहूं लेकर बरेली जा रही ट्रैक्टर- ट्राली पलटी, मिलक के चालक की मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे मिलक मंडी से गेहूं लेकर बरेली जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। ट्रैक्टर चालक मिलक कस्वा का निवासी है। जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र गांव सिरसा निवासी नन्हे सिंह यादव पुत्र हरनाम सिंह 34 बर्ष हाल मे वह कस्बे मिलक के मोहल्ला सउदीनगर मे अपने बच्चो के साथ रहता था और ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता था। सोमवार की सुबह मिलक मंडी से गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरेली मंडी लेकर जा रहा था। इसी दौरान बहगुल नदी के पास ट्रैक्टर के पिछले पहिये का एक्सल टूट गया। ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गई। ट्रैक्टर चालक गेहूं की बोरियों के नीचे दब गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद भीड़ की मदद से उसे बोरियों के नीचे से बाहर निकाला। तब तक ट्रैक्टर चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस के मदद से उसके घर सूचना दी। मौत की खबर सुन उसके घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। म्रतक अपने पीछे छोटे छोटे चार बच्चों को छोड़ गया है। पति की मौत के बाद मृतक नन्हे सिंह की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को देख मृतक की पत्नी आपा खो बैठी। कई बार बेहोश होने के बाद वह बार-बार अपने चारों मासूम बच्चों को देख उनके भविष्य की चिंता करते हुए फूट-फूट कर रोती रही। परिजन उसे दिलासा देते रहे। मृतक के अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग चारों मासूमों को देखकर अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।