तेज हवा में एचटी तार शटने के कारण निकली चिंगारी 15 विस्वा फसल जलकर हुआ राख

बड़ागाँव/वाराणसी-बङागांव थाना क्षेत्र के बिरापट्टी फाटक के पास आज दोपहर लगभग 11 बजे तेज हवा के चलते एचटी विद्युत तार के आपस मे टकराने से निकली चिंगारी से गेंहू की 15 विस्वा फसल जलकर राख हो गई।

बिरापट्टी निवासी रघुबीर प्रसाद स्व0नरोत्तम प्रसाद के 15 विस्वा खेत में तेज रप्तार आधी चलने के कारण ग्यारह हजार बोल्ट की तार आपस मे सटने से निकली चिंगारी आग की चिंगारी गिरने से गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते फसल जलकर राख हो गया तेज आधी के चलते आग काफी तेजी से खेतो मे फैलने लगा ग्रमीणों के काफी प्रयास के बावजूद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया वही दमकल विभाग को फोन करने पर भी मौके पर गाड़ी नही पहुंची जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला जब ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया तब घण्टो बाद दमकल की गाड़ी मौके पहुँची।

मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।