टूरिस्ट बस ने स्कूल बस में मारी टक्कर, आठ बच्चे घायल, एक बच्ची की हालत गंभीर

बरेली। जिले के थाना भमोरा क्षेत्र के सरदार नगर चौकी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस में अनियंत्रित टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान स्कूल बस मे करीब 30 बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि उस दौरान दोनों बसों की गति बहुत तेज नही थी। हादसे में आठ बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने टूरिस्ट बस चालक को हिरासत में ले लिया और सभी घायल बच्चों का इलाज कराकर घर भेज दिया। हादसे में कक्षा नौ की एक छात्रा गंभीर रुप से घायल बताई जा रही है। बच्ची का इलाज बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे चल रहा है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि थाना भमोरा के देवचरा खेड़ा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। जैसे ही बस सरदारनगर चौकी मोड़ से मेन रोड पर पहुंची तो बदायूं की तरफ से आ रही एक टूरिस्ट बस ने उसमे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे बस क्षतिग्रस्त हो गई तो धमाके साथ चीखपुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ के साथ चंद कदम की दूरी पर मौजूद चौकी के पुलिसकर्मी भाग कर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि हादसे में छात्रा अंजलि शर्मा कक्षा नौ गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे रामगंगा अस्पताल भेजा गया। वही सात अन्य बच्चे भी मामूली रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने टूरिस्ट बस के चालक को हिरासत में ले लिया। चालक ने बताया कि वह जयपुर से सवारी भरकर बरेली जा रहा था। वही पुलिस ने मामूली रूप से घायल बच्चों का स्थानीय क्लीनिक मे इलाज कराकर घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो वह दहशत में आ गए। भागते हुए सभी घटना स्थल पर पहुंचे। बच्चों को सकुशल देखा तो राहत आई। परिजनों ने उन्हें कलेजे से लगाया और घर ले गए। उधर पुलिस मामले में टूरिस्ट बस चालक से पूछताछ कर रही है। चालक का कहना है कि वह जयपुर से सवारी भरकर बरेली जा रहा था। अचानक से बस सामने स्कूल बस मे भिड़ गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कक्षा 9 के तौहीद, कक्षा 4 की सारिका, कक्षा 6 की सारिका, कक्षा 4 की तनिष्का, कक्षा 4 की मन्नत, और कक्षा 5 की निधि यादव घायल हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।