15 चयनित आईटीआई छात्रो को लेकर बस गुजरात रवाना, दिखाई हरी झंडी

सीबीगंज, बरेली। जिले के सीबीगंज में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर से सुजुकी मोटर मे चयनित हुए अभ्यर्थियों को बस लेकर गुजरात रवाना हो गई। इस बस को संयुक्त निदेशक एके राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रथम चरण मे कंपनी द्वारा 15 आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को नौकरी पर रखा जाएगा। जिसमे मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा सभी को मुफ्त आवास के साथ ही साथ भोजन तथा अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी। विदित रहे कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला व कैंपस प्लेसमेंट के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीबीगंज बरेली के परिसर मे 16 नवंबर को सुजुकी मोटर गुजरात की कंपनी ने छात्रों का इंटरव्यू लिया था। तत्पश्चात कंपनी ने आईटीआई उत्तीर्ण विभिन्न व्यवसायो के 32 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया था। नोडल प्रधानाचार्य राम प्रकाश के मार्गदर्शन मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। प्लेसमेंट प्रभारी विशाल अवस्थी ने बताया कि दूसरे चरण मे शेष बचे 17 प्रशिक्षार्थियों को कंपनी की बस से दिसंबर मे नौकरी के लिए गुजरात भेजा जाएगा। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यनिदेशक एसी कटियार, वीरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, भारत सिंह, अभय चौबे आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।