जिला अस्पताल के चिकित्सक को फोन पर दी जानमाल की धमकी:पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हमीरपुर – 26 सितंबर जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की( ईएमओ ) को मंत्री के कार्यालय से बोल रहा हूं कहकर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने अभद्रता करते हुए जानमाल की धमकी दी | घटना से आहत डॉक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर बीते दी है| जिस पर कोतवाली पुलिस ने बसु मेडिकल स्टोर के नाम धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं घटना को लेकर अन्य डाक्टरों में आक्रोश व्याप्त है जिला अस्पताल में डॉक्टर दीपक मणि नायक के एम ओ के पद पर तैनाती है वह इमरजेंसी में ही मरीजों को देखते हैं डॉक्टर दीपक मणि नायक ने बताया कि 24 सितंबर की रात 8:18 से लेकर 8:00 बजकर 37 मिनट तक उनके मोबाइल में फोन आते रहे नंबर फीड ना होने के कारण से उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ऐसी काले वह अक्सर रिसीव नहीं करते हैं लेकिन 8:51 पर पुनः कॉल आई तो उन्होंने फोन रिसीव कर लिया फोन करने वाले ने खुद को मंत्री राकेश सचान के कार्यालय से बोलने की बात कहते हुए उन्हें धमकाना शुरू कर दिया | गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी गई | डॉक्टर दीपक मणि नायक ने बताया कि उनकी धमकी से वह बहुत आहत हैं उन्होंने बताया कि असुरक्षित महसूस कर रहा हूं | उन्होंने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ऐसी धमकी देने वाले बासु मेडिकल स्टोर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध है| उन्होंने बताया कि मैंने ट्रूकॉलर से नंबर सर्च किया तो बासु मेडिकल स्टोर का निकला | इस घटना से आहत होकर डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है व्हाई डॉक्टरों की टीम का कहना है कि कार्रवाई नहीं होती तो कार्य बहिष्कार करने की तैयारी शुरू कर दी है| डॉक्टरों का कहना है कि इसके पूर्व भी वासु मेडिकल स्टोर संचालक अभद्रता एवं धमकियां कई डॉक्टरों को दे चुका है | इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह का कहना है कि डॉक्टर से मिली तहरीर के आधार पर वासु मेडिकल स्टोर के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।