चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को कमिश्नर व डीएम ने किया सम्मानित

बरेली। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में स्थित शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित करके कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीएम नितीश कुमार ने शहीदों को याद किया। इसके बाद यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण हुआ। प्रसारण खत्म होने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति पटल पर माल्यार्पण किया गया। पुराना जिला कारागार स्थित खान बहादुर खान की समाधि स्थल पर चौरी चौरा कांड का शताब्दी महोत्सव मनाया गया। इसमे स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसमें जिले के तमाम स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इससे पहले एक प्रभात रैली का आयोजन हुआ जो बिशप मंडल इंटर कॉलेज से दामोदर पार्क होते हुए खान बहादुर खान की समाधि स्थल पर पहुंची। कमिश्नर और डीएम ने वहां बंदियों को संबाेधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के दौरान 4 फरवरी 1922 को कुछ लोगों की गुस्साई भीड़ ने गोरखपुर के चौरी-चौरा के पुलिस थाने में आग लगा दी थी। इसमें 23 पुलिस वालों की मौत हो गई थी। इस हिंसा के बाद महात्मा गांधी ने 12 फरवरी 1922 को असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था। महात्मा गांधी के इस फैसले को लेकर क्रांतिकारियों का एक दल नाराज हो गया था। 16 फरवरी 1922 को गांधीजी ने अपने लेख ‘चौरी चौरा का अपराध’ में लिखा कि अगर ये आंदोलन वापस नहीं लिया जाता तो दूसरी जगहों पर भी ऐसी घटनाएं होती। शहीदों व स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवार जनों शहीद खान बहादुर खान के वंशज सफन खान व लियाकत खां, शहीम पंकज अरोड़ा के माता व पिता श्याम सुन्दर अरोड़ा, प्रेमलता अरोड़ा, क्रातिकारी कृष्ण मुरारी अंसार की पत्नी उर्मिला असर, शहीद दीनदयाल की पत्नी उषा देवी, शहीद सिपाही अनिल कुमार सिह की पत्नी सुशीला देवी, नायक शमसहाय मिश्रा की पत्नी लीलावती, सिपाही कप्तान सिंह की पत्नी सुहागा देवी आदि की स्मृति चिन्ह व शाल उढाकर सम्मानित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम में बन्दे मातरम का गायन किया गया। उधर गांधी उद्यान बरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी, बुद्ध पार्क गांधी उद्यान के सामने भगवान गौतम बुद्ध, सर्किट हाउस चौराहा में शहीद हेमू कलीन, मण्डलायुक्त आवास के सामने गोन्दिव बल्लभ पंत, बड़ा डाकखाना के पीछे राम मनोहर लोहिया, कचहरी बरेली में चौधरी चरण सिंह, एडीएम कम्पाउड के सामने सेठ दामोदर स्वरूप, चौकी चौराहा के पास जवाहर लाल नेहरू, चौकी चौराहा के पास महात्मा गांधी, अय्यूब खां चौराहा सरदार पटेल, नगर निगम कार्यालय के पास स्वामी विवेकानन्द, कोतवाली बरेली के सामने डॉ. भीमराव अम्बेडकर, कसगरान बरेली में लाल बहादुर शास्त्री, रामपुर रोड किला बरेली में सत्यप्रकाश, छोटी बिहार पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर, डेलापीर पार्क में रानी अवन्ती बाई, सीआई पार्क कैण्ट बरेली में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, राजेन्द्र नगर पार्क में बांके बिहारी मन्दिर के सामने चिरौंजी लाल गुप्त, शील चौराहा राजेन्द्र नगर बरेली में वीर शिवाजी, पीडब्लूडी कालोनी पार्क मे प्रताप चन्द्र बारहट, मण्डलायुक्त कार्यालय बरेली में शहीद स्थल आदि पार्को में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीएम नीतीश कुमार, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, एसडीएम विशु राजा, डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह, बीएसए विनय कुमार, जिला प्रोवेजन अधिकारी नीता अहिरवार, खंड शिक्षा अधिकारी देवेश राय आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।