घायल मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए भिड़े तीन एंबुलेंस चालक, राहगीरों ने कराया बीच-बचाव

बरेली। कमीशन के चक्कर में नैनीताल रोड पर अक्सर एंबुलेंस चालकों में झगड़े होते रहते हैं। एंबुलेंस चालकों के बीच मरीज को ले जाने के लिए छीना झपटी मचती है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को दोहना स्टेशन के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार युवक के गंभीर चोट आई है। घायल मरीज को लेने मेडिकल कॉलेज के अलावा दो अन्य निजी अस्पतालों की एंबुलेंस पहुंच गई। तीनों एंबुलेंस चालकों में मरीज को ले जाने के लिए छीना झपटी होने लगी। मरीज को छोड़कर चालक आपस में लड़ने लगे। राहगीरों व स्टेशन के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कराया। राहगीरों ने कहा कि जो अस्पताल पास में है। उसी एंबुलेंस में मरीज जाएगा। तब जाकर मामला शांत हुआ। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दोहना रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर एक बाइक सवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे बाइक सवार को गंभीर चोट आई। सूचना पर दो-तीन मिनट के अंदर ही वहां तीन एंबुलेंस पहुंच गए। जिनमें एक मेडिकल कॉलेज की भी थी। मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाना तो एंबुलेंस चालक भूल गए और हाथ पकड़कर कंधे के सहारे मरीज की खींचातानी शुरू हो गई। तीनों एंबुलेंस चालक मरीज को अपनी-अपनी एंबुलेंस में बैठाने के लगे। जिससे विवाद बढ़ गया। तीनों चालकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। नैनीताल रोड पर भोजीपुरा तक सात आठ एंबुलेंस हाईवे पर खड़ी रहती हैं। अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो एंबुलेंस तुरंत पहुंच जाती है। बताया जाता है कि एक मरीज को पहुंचाने पर अस्पताल से एंबुलेंस चालक को एक हजार से दो हजार कमीशन तुरंत काउंटर से दिया जाता है। जैसे ही कोई एक्सीडेंट की सूचना मिलती है नैनीताल रोड पर सात-आठ एंबुलेंस पहुंचती हैं। फिर वहां मरीज को लेकर खींचातानी मचती है। झगड़ा होते देखकर राहगीर और स्टेशन से रेल कर्मचारी पहुंच गए। समझौता कराया गया, जो अस्पताल पास में है, उसी एंबुलेंस से मरीज को ले जाया जाएगा। जब राहगीर अधिक नाराज हुए तो दो एंबुलेंस चालक चले गए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एंबुलेंस से घायल बाइक सवार को भेजा गया। स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है, यहां रोज ही दो चार इस तरह की घटनाएं होती हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।